आगर मालवा।सावन के अंतिम सोमवार को नगराधिपति बाबा बैजनाथ चांदी की पालकी में सवार होकर दिव्य दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकले तो हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे. मंदिर प्रांगण से शाही सवारी प्रारंभ हुई. सवारी मार्ग में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा. पूरा शहर बाबा बैजनाथ की अगवानी में आ गया. दुल्हन की तरह सजे सवारी मार्ग में भक्त बाबा बैजनाथ की एक झलक पाने के लिए पलक-पावड़े बिछाकर लोग आतुर दिखे. लोग घरों की छतों व गैलेरी एवं मार्ग के दोनों और खड़े होकर फूलों की वर्षा करते रहे.
जेलकर्मियों ने गार्ड आफ ऑनर दिया :शाही सवारी का पूरे मार्ग में स्वागत किया. इस दौरान शिवभक्त झूमते हुए भोले के रंग में रंग गए. शाही सवारी बाबा बैजनाथ मंदिर प्रांगण से दोपहर 1:30 बजे प्रारंभ हुई. इसके पूर्व सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी, विधायक आगर विपिन वानखेड़े, विधायक सुसनेर राणा विक्रम सिंह द्वारा पूजन किया गया. इसके बाद बाबा बैजनाथ चांदी की पालकी में सवार होकर लाव लश्कर के साथ नगर भ्रमण पर निकले. शाही सवारी के जिला जेल के सामने पहुंचने पर जेलकर्मियों द्वारा बाबा बैजनाथ को गार्ड ऑनर दिया गया.