मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर मालवा: मतदान केंद्र से मोबाइल चोरी होने पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने किया हंगामा, पुलिसकर्मी पर लगाया आरोप

मतदान केंद्र पर एक मतदाता का मोबाइल चोरी होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.

मतदान केंद्र पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा

By

Published : May 19, 2019, 8:37 PM IST

आगर मालवा। जिले में अंतिम चरण के मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर जमकर हंगाम हुआ. दरअसल मतदान क्रमांक 147 एक मतदाता का मोबाइल चोरी हो गए. जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के बीच तीखी बहस हो गई. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

मतदान केंद्र पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा

बता दें मतदान क्रमांक 147 एक मतदाता मोबाइल लेकर आया था. जहां कर्मचारियों ने मतदान करने के लिए अंदर जाने से पहले उसका मोबाइल बाहर ही रखवा लिया. जब मतदाता मतदान करने के बाहर आया तो उसका मोबाइल नहीं मिला रहा था. मोबाइल चोरी की बात को लेकर वहां उपस्थित कांग्रेस नेता और पुलिस के बीच तीखी बहस हो गई.

हंगामे की सूचना मिलते ही तत्काल उपनिरीक्षक संगीता शर्मा बल के साथ मौके पर पहुंची. कांग्रेस कार्यकर्ता उनसे भी बहस करने लग गए. ऐसे में उपनिरीक्षक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लताड़ लगाते हुए कहा कि जब मतदान केंद्र पर मोबाइल लाना प्रतिबंधित है, तो मतदाता को यहां मोबाइल नही लाना चाहिए था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details