मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैंक कर्मचारी की पत्नी भी मिली कोरोना पॉजिटिव, आगर में 20 हुई मरीजों की संख्या - New cases of corona in agar

आगर में कोरोना का प्रकोप जारी है. बुधवार को कोरोना का एक और केस सामने आया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है.

one new corona positive case found in agar
बैंक कर्मचारी की पत्नी भी मिली कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 8, 2020, 7:04 PM IST

आगर। मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है, कोरोना के मरीजों में आए दिन वृद्धि दर्ज की जा रही है. वहीं आगर जिले में भी कोरोना की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को बैंक कर्मचारी की पत्नी कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद आगर में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 पहुंच चुकी है. महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

बता दें कि महिला के पति आईसीआईसीआई बैंक में कर्मचारी हैं, जिनकी रिपोर्ट पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आई थी, वहीं बुधवार को बैंक कर्मचारी की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंची और महिला को जिला अस्पाताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है.

देशभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 7 लाख 46 हजार 824 पहुंच चुकी है. जिसमें से एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख 66 हजार 745 है. वहीं देशभर में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 4 लाख 59 हजार 294 है, वहीं अब तक कोरोना से 20 हजार 685 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं मध्यप्रदेश में भी कोरोना जमकर कहर बरपा रहा है. अब तक मध्य प्रदेश में कोरोना के 15 हजार 627 केस दर्ज हो चुके हैं, जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 3 हजार 237 है. वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 11 हजार 768 है. वहीं अब तक प्रदेश में 622 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं. आगर में कुल 20 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें 4 केस एक्टिव हैं. वहीं 14 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, वहीं 2 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details