आगर मालवा। राजस्थान के पिडावा शहर में कोरोना के मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से पूरी तरह से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. लोगों को जरूरी समान खरीदने के लिए प्रशासन ने 6 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक के लिए लोग खरीदी कर सकते है, लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है.
6 घंटे के लिए खुला लॉकडाउन, बाजारों में बड़ी तादाद में उमड़े लोग
लॉकडाउन के बीच आगर मालवा में 6 घंटे के लिए छूट दी गई, इस दौरान जरूरी सामानों की खरीदी के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
बाजारों में बड़ी तादाद में उमड़ी भीड़
किराना दुकान से लेकर सब्जी मार्केट, बैंको के बाहर तक लोगों की भीड़ देखने को मिली. प्रशासन ने चेतावनी दी है, लेकिन उसके बाद भी बाजारों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है.