आगर मालवा। सुसनेर थाना में मंगलवार को जीरापुर-सुसनेर मार्ग पर माेडी और जाख गांव के बीच सड़क के किनारे 30 वर्षीय युवक की लाश मिली है. वहीं युवक की बाइक भी सड़क पर खड़ी मिली है. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची सुसनेर पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है.
सड़क किनारे मिली युवक की लाश, हत्या या आत्महत्या, पता लगा रही पुलिस - agar malwa news updates
आगर मालवा जिले के सुसनेर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक की लाश मिली है. जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, मंगलवार को सुसनेर पुलिस को युवक की लाश मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने छानबीन करते हुए मृतक की शिनाख्त की और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है.
थाना प्रभारी विवेक कानोडिया का कहना है कि मृतक का नाम यूनूस उर्फ शेख पिता शोकत खां है, जो कि रामगंज मंडी का रहने वाला है. वर्तमान में डाक बंगला क्षेत्र में रहा करता था. 30 वर्षीय मृतक यूनूस की लाश मोडी और जाख के बीच सड़क के किनारे से मिली है. साथ ही उसकी बाइक सड़क किनारे ही खड़ी मिली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.