मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर: पुल पार करते वक्त नदी में बहा बुजुर्ग, दो युवाओं ने बचाई जान - दो युवाओं

आगर जिलें के सुसनेर में शुक्रवार की शाम को कंठाल नदी पर बनी बामनियाखेडी पुलिया को पार करते समय एक 60 साल का बुजुर्ग बह गया, जिससे छोर पर खडे दो युवकों ने कूदकर किसी तरह उसकी जान बचाई

नदी पार करते हुए बहा 60 साल का वृद्ध

By

Published : Sep 27, 2019, 10:05 PM IST

आगर। प्रदेश में लगातार बारिश के चलते नदी- नाले उफान पर हैं, शुक्रवार को आगर जिले के सुसनेर में एक बुजुर्ग नदी पार करते वक्त तेज बहाव में बहने लगे, जिन्हें समय रहते पुलिया के छोर पर खड़े दो युवकों ने नदी में कूदकर बचा लिया.

नदी पार करते हुए बहा 60 साल का वृद्ध
नदी से बाहर निकालने के बाद वृद्ध को डायल-100 की मदद से सुसनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां बीएमओ डॉक्टर कुलदीप सिंह राठौर ने उसका प्राथमिक इलाज करने के बाद अस्पताल में भर्ती कर लिया है. बता दें कि बुजुर्ग नाना देहरीया के निवासी हैं. वे सुसनेर से अपने गांव जा रहे थे. उनके सिर पर चोट आई है और अस्पताल में इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details