आगर: पुल पार करते वक्त नदी में बहा बुजुर्ग, दो युवाओं ने बचाई जान - दो युवाओं
आगर जिलें के सुसनेर में शुक्रवार की शाम को कंठाल नदी पर बनी बामनियाखेडी पुलिया को पार करते समय एक 60 साल का बुजुर्ग बह गया, जिससे छोर पर खडे दो युवकों ने कूदकर किसी तरह उसकी जान बचाई
नदी पार करते हुए बहा 60 साल का वृद्ध
आगर। प्रदेश में लगातार बारिश के चलते नदी- नाले उफान पर हैं, शुक्रवार को आगर जिले के सुसनेर में एक बुजुर्ग नदी पार करते वक्त तेज बहाव में बहने लगे, जिन्हें समय रहते पुलिया के छोर पर खड़े दो युवकों ने नदी में कूदकर बचा लिया.