मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर मालवा : प्रथम चरण में 982 लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन - Agar malva corona vaccine

आगर मालवा में कोरोना से बचाव के लिए तैयार वैक्सीन लगाने का काम शनिवार से शुरु किया जाएगा. सुबह 9 बजे से जिले के आगर, सुसनेर और कानड़ में फ्रंट लाइन वर्कर्स को यह वैक्सीन लगाई जाएगी.

982 people to get corona vaccine in first phase in Agar Malwa
कोरोना वैक्सीन की तैयारी

By

Published : Jan 15, 2021, 9:43 PM IST

आगर मालवा: कोरोना से बचाव के लिए तैयार वैक्सीन लगाने का काम शनिवार से शुरु किया जाएगा. सुबह 9 बजे से जिले के आगर, सुसनेर और कानड़ में फ्रंट लाइन वर्कर्स को यह वैक्सीन लगाई जाएगी. इनमें प्राथमिकता के आधार पर सफाईकर्मियों को वैक्सीन सबसे पहले लगाई जानी है. वैक्सीन लगाए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयार कर ली है. स्वास्थ्य विभाग ने प्रेसवार्ता आयोजित कर सम्पूर्ण जानकारी दी.

प्रथम चरण में 982 लोगों को लगेगी वैक्सीन

बता दें कि जिले में दो दिन पूर्व वैक्सीन पहुंच गई थी. जिसे जिला अस्पताल स्थित एक वार्ड में सुरक्षित रूप से रखवाते हुए वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. शनिवार से आरंभ होने वाले टीकाकरण के प्रथम चरण में 982 लोगों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी. वही प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन के दो डोज लगाए जाने हैं. ऐसे में जिस दिन यह वैक्सीन लगेगी उसके 28 दिनों बाद दोबारा उसी व्यक्ति को यह वैक्सीन लगाई जाएगी.

शनिवार को 282 लोगों को लगेगी वैक्सीन

बता दें शनिवार को 282 लोगों को यह वैक्सीन लगाई जानी है. इनमें आगर जिला चिकित्सालय में 82 लोगों को और कानड़ व सुसनेर में 100-100 लोगों को यह वैक्सीन लगेगी.

पूरे समय चिकिस्तक रहेंगे मौजूद

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि शनिवार को इस टीकाकरण में तीनों जगह चिकित्सक पूरे समय वही मौजूद रहेंगे. वही मौके पर 108 एम्बुलेंस के साथ ही सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी. टीका लगने वाले व्यक्ति के सम्बंध में पूरी पड़ताल करने के बाद ही उसे टीका लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details