आगर मालवा: कोरोना से बचाव के लिए तैयार वैक्सीन लगाने का काम शनिवार से शुरु किया जाएगा. सुबह 9 बजे से जिले के आगर, सुसनेर और कानड़ में फ्रंट लाइन वर्कर्स को यह वैक्सीन लगाई जाएगी. इनमें प्राथमिकता के आधार पर सफाईकर्मियों को वैक्सीन सबसे पहले लगाई जानी है. वैक्सीन लगाए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयार कर ली है. स्वास्थ्य विभाग ने प्रेसवार्ता आयोजित कर सम्पूर्ण जानकारी दी.
प्रथम चरण में 982 लोगों को लगेगी वैक्सीन
बता दें कि जिले में दो दिन पूर्व वैक्सीन पहुंच गई थी. जिसे जिला अस्पताल स्थित एक वार्ड में सुरक्षित रूप से रखवाते हुए वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. शनिवार से आरंभ होने वाले टीकाकरण के प्रथम चरण में 982 लोगों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी. वही प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन के दो डोज लगाए जाने हैं. ऐसे में जिस दिन यह वैक्सीन लगेगी उसके 28 दिनों बाद दोबारा उसी व्यक्ति को यह वैक्सीन लगाई जाएगी.