आगर मालवा। देश के लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मददाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखन को मिल रहा है. युवाओं से लेकर बुजुर्ग भी लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपने मत की आहुति देने पहुंच रहे है. 90 साल के बुजुर्ग बद्रीलाल ने अपनी 91 साल की पत्नी कमलाबाई के साथ मतदान करने मतदान बूथ पहुंचे.
90 साल पार कर चुके बुजुर्ग दंपत्ति ने डाला वोट, लोगों से की मतदान करने की अपील - बुजुर्ग दंपत्ति ने डाला वो
90 साल के बुजुर्ग बद्रीलाल ने अपनी 91 साल की पत्नी कमलाबाई के साथ मतदान करने मतदान बूथ पहुंचे. मतदान क्रमांक 139 पर दोनों बुजुर्ग दंपत्ति ने अपना वोट डाला.
बुजुर्ग दंपत्ति ने किया मतदान
बद्रीलाल और कमलाबाई ने मतदान क्रमांक 139 पर पहुंचकर वोटिंग की. दोनों बुजुर्ग दंपति. इस दौरान बुजुर्ग बद्रीलाल ने बताया कि वो हर चुनाव में वोट करते आ रहे है. इसके साथ ही लोगों से अपील करते कहा कि मतदाता ज्यादा से ज्यादा अपने मतदान का इस्तेमाल करें.