आगर मालवा। जिले में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है. प्रतिदिन नए मामले सामने आ रहे हैं, कोरोना के जिले में 8 नए मामले सामने आए हैं. सभी मामले जिले की अलग-अलग जगहों के हैं ऐसे में अब कोरोना मरीजों की संख्या 119 हो चुकी है.
एक ही दिन में मिले 8 नए कोरोना मरीज, जिले में 119 पर पहुंचा कोरोना का आंकड़ा - Total corona patients in Agar
जिले में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है. प्रतिदिन नए मामले सामने आ रहे हैं, कोरोना के जिले में 8 नए मामले सामने आए हैं. सभी मामले जिले की अलग-अलग जगहों के हैं ऐसे में अब कोरोना मरीजों की संख्या 119 हो चुकी है.
![एक ही दिन में मिले 8 नए कोरोना मरीज, जिले में 119 पर पहुंचा कोरोना का आंकड़ा 8 new corona patients found](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8389366-69-8389366-1597220180443.jpg)
बता दें, कि नए मिले कोरोना मरीजों में 3 नलखेड़ा, 2 आगर, एक बडौद, एक ग्राम आक्या और एक कानड़ से सामने आया है. सभी कोरोना मरीजों को उपचार के लिए जिला अस्पताल स्थित कोविड सेंटर पर लाया गया है. सभी मरीजों के घर के आसपास के एरिया को सील कर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है, वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी जगह रहवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.
बता दें कि नए मिले कोरोना मरीजों के बाद अब जिले में 119 कोरोना मरीज हो चुके हैं, इनमें 6 की मौत हो चुकी है, साथ ही 89 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं वहीं 24 का उपचार अभी जारी है.