आगर मालवा। जिले में लगातार कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. बीते दो दिन में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं. वही एक 26 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत भी हो चुकी है. बता दें कि मृतक ब्लड कैंसर से ग्रसित था. जिले में अब तक कोरोना के 102 मरीज मिल चुके हैं.
सभी संक्रमितों को जिला अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं मरीजों के घर के आसपास के क्षेत्र को सील करते हुए कंटेंनमेंट एरिया घोषित किया गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग इन क्षेत्रों के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहा है.
दो दिन में कोरोना के 8 नए मामले आए सामने, एक की मौत
आगर मालवा में 8 नए लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 102 हो चुकी है. जिसमें से 74 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
दो दिन में कोरोना के 8 नए मामले आए सामने
इसके अलावा सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण वालों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं. बता दें कि जिले में कुल 102 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें 74 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. साथ ही 5 की मौत हो चुकी थी और 23 का जिला अस्पताल में उपचार जारी है.