आगर मालवा। जिले में कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा लाख प्रबंध किए जाने के बावजूद कोरोना के मामले में कोई कमी नही आ रही है. कोरोना का कहर जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को आई रिपोर्ट में कोरोना के 7 नए मरीज सामने आए हैं.
आगर मालवा: कोरोना के 7 नए मरीज आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 186 - agar malwa corona news
आगर मालवा में गुरुवार को सात नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना मरीजों की कुल संख्या 86 हो गई है.
ये नए कोरोना मरीज जिले के अलग-अलग जगहों से हैं. इनमें 2 मरीज आगर शहर, 2 मरीज तनोडिया, एक पिपलोन, एक खजूरी बडौद तथा एक सुसनेर के सारसी में सामने आया है. सभी मरीजों को उपचार के लिए जिला अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं मरीजों के घर के आसपास के क्षेत्र को सील कर कंटेंनमेंट एरिया घोषित किया गया है.
नए मरीजों के सामने आने के बाद ज़िले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 86 हो चुकी है. इनमें 6 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 147 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जबकि 33 मरीजों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है.