आगर मालवा। जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है, जिले में फिर 7 नए कोरोना मरीज मिले हैं, इनमें 4 पटेलवाड़ी कंटेनमेंट एरिया, एक खिरनी तकिया और एक नगर सैनिक और एक सुसनेर तहसील के गांव का व्यक्ति शामिल है.
आगर जिले में मिले सात नए कोरोना मरीज, अब तक 59 संक्रमित - Agar Malwa News
आगर जिले में 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से चार एक ही एरिया के हैं, बाकी तीन अलग-अलग एरिया के निवासी हैं.
agar
नए मरीज मिलने के बाद प्रशासन भी चिंतित है, कोरोना की चेन तोड़ने की कोशिश नाकाफी साबित हो रही है. नए मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का अमला संबंधित जगहों पर पहुंचा और कोरोना मरीजों के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया है.
नए मरीजों के मिलने के बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 59 हो गई है, जिनमें से 3 की मौत हो चुकी है, जबकि 26 उपचाररत हैं और 30 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
Last Updated : Jul 21, 2020, 1:07 PM IST