आगर मालवा।जिले की उषा और आशा सहयोगिनी संघ की सैकड़ों महिलाओं ने पुरानी कृषि उपज मंडी से एक रैली निकाली, यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई सारंगपुर रोड स्थित कलेक्ट्रेट भवन पहुंची, इन महिला कार्यकर्ताओं ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को तहसीलदार दिनेश सोनी को ज्ञापन सौंपा.
- शासकीय कर्मचारी का मिले दर्जा
ज्ञापन में बताया गया कि आशा, उषा और सहयोगिनी संघ ने शासन से यह मांग की है कि उन्हें शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए, सभी कर्मचारियों की तरह उन्हें भी सरकारी योजना का लाभ दिया जाए, महिलाओं का कहना था कि वे पूरे 9 माह तक एक गर्भवती महिला की सेवा करती है उसके बदले उन्हें इंसेंटिव के रूप में केवल 200 रुपए दिए जाते हैं, इतने कम पैसों से घर का गुजारा करना मुश्किल होता है.