आगर-मालवा। जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर हाईवे पर कार और बस की आमने- सामने से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कुल 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने तीन लोगों को उज्जैन रेफर कर दिया.
कार- बस की जोरदार भिड़ंत, 6 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर - District headquarters
आगर-मालवा जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर हाईवे पर कार और बस की आमने- सामने से भिड़ंत हो गई, इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें उज्जैन रेफर कर दिया गया है.
हाइवे पर कार-बस की जोरदार भिड़ंत में 6 लोग घायल
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी 5 लोग कार से इंदौर की तरफ जा रहे थे, सामने से आ रही तेज रफ्तार बस से कार की भिड़ंत हो गई. हादसे में 6 लोग गंभीर घायल हो गए. दो लोगों को मामूली चोट आई हैं. बस में सवार 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.