आगर मालवा। जिले में एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आए हैं. इस बार सभी मरीज बडौद तहसील से सामने आए हैं. इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 5 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. बता दें कि सभी कोरोना पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्र से हैं.
आगर मालवा: बडौद तहसील में एक साथ मिले 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज - Agar Malwa Corona News
आगर जिले के बडौद तहसील के ग्रामीण इलाकों से 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद इन क्षेत्रों को सील कर दिया गया है.
![आगर मालवा: बडौद तहसील में एक साथ मिले 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज Agar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8125137-208-8125137-1595408487438.jpg)
बडौद में कोरोना पॉजिटिव मरीज होने की सूचना के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीम गांव पिपलिया विजय, सादिकपुर, महूदिया पहुंची और सभी मरीजों को एम्बुलेंस से उपचार के लिए कोरोना उपचार केंद्र पर लाया गया. वहीं सभी जगह मरीज के घर के आसपास के इलाके को सील करते हुए कंटेंनमेंट एरिया घोषित किया गया.
बता दें, नए कोरोना मरीजों के बाद अब जिले में मरीजों की संख्या 64 पर जा पहुंची है, इनमें 3 की मौत हो चुकी है और 39 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं वहीं 22 का उपचार अभी जारी है.