आगर: कृषि उपज मंडी में शनिवार को निपानिया बैजनाथ, सुमराखेड़ी, जमुनिया और मलवासा ग्राम पंचायत के किसानों की उपज की नीलामी की गई. चारों ग्राम पंचायतों के 187 किसानों से 5 हजार 152 क्विंटल से अधिक गेहूं की उपज मंडी व्यापारियों द्वारा खरीदी गई. गेहूं की उपज की गुणवत्ता अनुसार भाव 1652 रुपए प्रति क्विंटल से 2058 रुपए प्रति क्विंटल रहा.
कृषि उपज मंडी में 187 किसानों से 5152 क्विंटल गेहूं की हुई खरीदी
चार ग्राम पंचायतों के 187 किसानों से 5 हजार 152 क्विंटल से अधिक गेहूं की खरीदी हुई. गेहूं की उपज की गुणवत्ता के अनुसार भाव 1652 रुपए प्रति क्विंटल से 2058 रुपए प्रति क्विंटल रहा.
कृषि उपज मंडी में 187 किसानों से 5152 क्विंटल गेहूं की हुई खरीदी
बता दें कि कृषि उपज मंडी में किसानों के वाहनों को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक प्रवेश दिया जा रहा है. प्रशासन द्वारा किसानों से अपील की गई है कि निर्धारित समय में ही अपने वाहन मंडी में लाएं.