मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि उपज मंडी में 187 किसानों से 5152 क्विंटल गेहूं की हुई खरीदी - एमपी समाचार

चार ग्राम पंचायतों के 187 किसानों से 5 हजार 152 क्विंटल से अधिक गेहूं की खरीदी हुई. गेहूं की उपज की गुणवत्ता के अनुसार भाव 1652 रुपए प्रति क्विंटल से 2058 रुपए प्रति क्विंटल रहा.

5152-quintals-of-wheat-purchased-from-farmers-at-agri-produce-market-in-agar
कृषि उपज मंडी में 187 किसानों से 5152 क्विंटल गेहूं की हुई खरीदी

By

Published : May 2, 2020, 9:49 PM IST

आगर: कृषि उपज मंडी में शनिवार को निपानिया बैजनाथ, सुमराखेड़ी, जमुनिया और मलवासा ग्राम पंचायत के किसानों की उपज की नीलामी की गई. चारों ग्राम पंचायतों के 187 किसानों से 5 हजार 152 क्विंटल से अधिक गेहूं की उपज मंडी व्यापारियों द्वारा खरीदी गई. गेहूं की उपज की गुणवत्ता अनुसार भाव 1652 रुपए प्रति क्विंटल से 2058 रुपए प्रति क्विंटल रहा.


बता दें कि कृषि उपज मंडी में किसानों के वाहनों को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक प्रवेश दिया जा रहा है. प्रशासन द्वारा किसानों से अपील की गई है कि निर्धारित समय में ही अपने वाहन मंडी में लाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details