आगर। सुसनेर में सोमवार को शाम के वक्त हुई बारिश के कारण समर्थन मूल्य के खरीदी केन्द्रों पर किसानों से खरीदा गया करीब 5 हजार क्विंटल गेहूं खुले में रखे होने के कारण भीग गया. अचानक हुई बारिश के चलते करीब 1 करोड़ रूपए तक का गेंहूं गीला होने की आशंका है.
सुसनेर में बारिश से खरीदी केंद्र पर खुले में रखा 5 हजार क्विंटल गेंहू भीगा, अब खराब होने की आशंका
सुसनेर में हुई बारिश के कारण खुले में रखा 5 हजार क्विंटल गेंहू भीग गया है, जिसके बाद सहकारी संस्थाओं के सुपरवाईजर नारायणसिंह गायरी कृषि उपज मंडी पहुंचे और निरीक्षण किया.
समय पर गेंहू का परिवहन नहीं होने के कारण स्थानीय कृषि उपज मंडी में प्राथमिक सहकारी संस्था खैराना, सुसनेर और मोडी गांव के वेयर हाऊस पर, प्राथमिक सहकारी संस्था मोडी ने हजारों क्विंटल गेंहू खरीदा था, जो बारिश की वजह से भीग गया. वहीं इस बारिश में भीगे हुए गेंहू के खराब होने की आशंका भी पैदा हो रही है, अगर गेंहू खराब होता है, तो शासन को 1 करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं जिम्मेदार भीगे हुए गेंहू को वेयर हाउस में जमा करने की कोशिश कर रहे हैं.
बारिश से गेहूं भीगने की सूचना मिलने पर सहकारी संस्थाओं के सुपरवाईजर नारायण सिंह गायरी कृषि उपज मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने खरीदी केंद्रो पर बारिश से भीगे हुए अनाज का निरीक्षण किया. नारायण सिंह गायरी ने बताया कि समय पर परिवहन नहीं होने से गेंहू भीगा है, जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जाएगी.