आगर मालवा। एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया है. इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मोर्य, एडीओपी एनएस रावत और थाना प्रभारी राजीव उइके के नेतृत्व में सुसनेर पुलिस ने मोडी गांव के भील मोहल्ले के पॉक्सो एक्ट के 5 हजार के इनामी आरोपी भगवान सिंह पिता मांगीलाल को गिरफ्तार कर लिया है.
आगर मालवाः पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, काफी वक्त से था फरार - News of agar malwa
आगर मालवा जिले की पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर कई धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं. पुलिस को आरोपी की कई दिनों से तलाश थी.
![आगर मालवाः पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, काफी वक्त से था फरार 5 thousand accused arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8306402-856-8306402-1596630185483.jpg)
5 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार
सब इंस्पेक्टर आलोक ने बताया कि, आरोपी के खिलाफ बीते 6 मार्च को सुसनेर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद से ही फरार चल रहा था. जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी. उक्त आरोपी पर पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी. सुसनेर पुलिस ने इसे पकड़कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है.