आगर। रविवार को आगर के बडौद थाना क्षेत्र के सुदवास गांव में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां तीन युवकों सहित दो बच्चे ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित कुएं में जा गिरे. जिनको ग्रामीणों और पुलिस की मदद से कुएं से बाहर निकाला गया. इस हादसे में सभी को मामूली चोट आई हैं. सभी को प्राथमिक उपचार के लिए बडौद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है.
बता दें कि सुदवास गांव के रहने वाले नाथ सिंह लकड़ियां लेने के लिए अपने खेत पर ट्रैक्टर लेकर गया हुआ था. ट्रॉली में लकड़ियां भरने के बाद नाथ सिंह का भतीजा ट्रैक्टर चलाने लगा तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर कुएं में जा गिरी.