मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बंदरों की मौत का रहस्य: एक के बाद एक ने तोड़ा दम - Forest Department Agar Malwa

आगर-मालवा में अज्ञात कारणों से 4 बंदरों की मौत हो गई. जिसके बाद नगर निगम के अमले ने बंदरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए वन विभाग को भेज दिया गया.

4 monkeys killed in resident area, bodies sent to forest department for post mortem, agar malwa news, monkey death
रहवासी इलाके में 4 बंदरो की मौत

By

Published : Mar 20, 2021, 11:58 AM IST

आगर।जिले मेंशुक्रवार को नाना बाजार क्षेत्र में अज्ञात कारणों से 4 बंदरों की मौत हो गई. जिसके बाद नगर निगम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शवों को वन विभाग के हवाले कर दिया. जहां पशु चिकित्सक शवों का पोस्टमार्टम करेंगे. इसके बाद ही बंदरों की मौत का खुलासा हो सकेगा.

  • थोड़ी-थोड़ी देर में बंदर तोड़ते रहे दम

नाना बाजार क्षेत्र में आए दिन काफी संख्या में बंदरों के झुंड आते रहते है ऐसे में शुक्रवार सुबह भी बड़ी संख्या में बंदर यहां मौजूद थे. रहवासियों के अनुसार चारों बंदर एक साथ नही मरें, बल्कि थोड़ी-थोड़ी देर के समय अंतराल में बंदरों ने दम तोड़ा.

देवास के जंगलों में गर्मी से हुई कई बंदरों की मौत, वन-विभाग में मचा हड़कंप

  • पहले एयरगन से हुई थी बंदरों की मौत

कुछ माह पूर्व भी इसी क्षेत्र में एक साथ कई बंदरों की मौत हुई थी. उस समय भी कुछ घंटो के अंतराल में बंदर मर रहे थे. रहवासियों ने इसकी शिकायत वन विभाग से की थी, तब वन विभाग ने बंदरो का पोस्टमार्टम कराया जिसमें एयरगन के छर्रो से बंदरो की मौत होना सामने आया था. उस समय वन विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्जकर जांच की थी. लेकिन कोई सफलता नही मिली. वन विभाग के अधिकारियों ने आशंका जताई कि शायद बंदरों की मौत एयरगन के छर्रो से हुई हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details