2539 अभ्यर्थियों को चयन के 11 माह बाद भी नहीं मिली नियुक्ति, कोर्ट के आदेश का भी नहीं हुआ असर - पीएससी में चयन बाद भी नियुक्ति नही
एमपीपीएससी में चयनित होने के 11 माह बाद भी नियुक्ति के लिए 2539 सहायक प्राध्यापक भटक रहे हैं. हाई कोर्ट के आदेश का भी सरकार पर कोई असर नहीं हुआ. जिससे परेशान चयनित अभ्यर्थियों ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है.
आगर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2017-18 में सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. जिसमें चयनित 2539 परिक्षार्थियों को अभी तक नियुक्ति नहीं मिली. जिससे परेशान सहायक प्राध्यापक संघ के सदस्यों ने सुसनेर विधायक राणा विक्रम सिंह को मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द नियुक्ति करवाए जाने की मांग की.
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने के बाद भी सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति नहीं की जा रही है. परीक्षा पास करने के बाद सहायक प्राध्यापकों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन भी कराया जा चुका है. उसके बाद भी शासन कॉलेजों में रिक्त पड़े पदों पर इनकी नियुक्ति नहीं कर रहा है.