आगर मालवा। जिले में कोरोना संक्रमितों का मिलना लगातार जारी है. मंगलवार को कोरोना के 20 नए मरीज मिले हैं. जिनमें से 6 शहर की आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के कर्मचारी हैं. प्रशासन ने बैंक को सील कर दिया है. नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 362 हो गई है.
आगर-मालवा में मिले 20 नए कोरोना मरीज, 362 हुई संक्रमितों की संख्या - एमपी में कोरोना
एमपी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को 20 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिनमें 6 मरीज आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के कर्मचारी हैं. पढ़िए पूरी खबर...
आगर में मिले 20 नए कोरोना के मरीज
नए कोरोना मरीजो में 6 बैंक कर्मचारी और अन्य आगर, सुसनेर, सुसनेर, बडौद, कानड़ क्षेत्र से हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए जिला अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ विभाग ने मरीजों के परिजनों की थर्मल स्क्रीनिंग की है.
जिले में अब तक 362 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. जिनमें 7 की मौत हो चुकी है. 279 लोगस्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं 76 का कोविड सेंटर में इलाज जारी है.