मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निजी अस्पताल के 2 और कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 78 - आगर मालवा कोरोना संक्रमित मरीज

जिले के उज्जैन रोड स्थित निजी अस्पताल के 2 कर्मचारियों की रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 78 हो गई है.

2 employees of private hospital turned out to be Corona positive
निजी अस्पताल के 2 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 27, 2020, 11:10 AM IST

आगर मालवा। जिले में लगातार संक्रमित मरीजों में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं फिर से जिले में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं, दोनों मरीज उज्जैन रोड स्थित बाबा बैजनाथ अस्पताल के कर्मचारी हैं. इन दोनों मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल स्थित कोरोना उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया है.

बता दें इस अस्पताल में अब तक कुल 4 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं. वहीं हर दिन अस्पताल के कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, वहीं दोनों मरीजों के घर के आसपास के एरिया को सील कर दिया गया है साथ ही कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं इन मरीजों के संबंधित परिजनों के सैंपल भी जांच के लिए लिए भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है.

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 78 हो गई है. जिसमें से 49 लोग ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं, वहीं अब तक 3 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं और 26 लोगों का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details