आगर। बुधवार को जिले में कोरोना बम फूटा है. पहली बार जिले में सबसे अधिक 19 मरीज एक साथ मिले हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 276 हो गया है.
आगर मालवा में मिले कोरोना के 19 नए मामले, अब तक 7 की मौत
बुधवार को जिले में एक साथ कोरोना के 19 मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 276 हो गया है. पढ़िए पूरी खबर...
नए मिले मरीजों में सबसे अधिक मरीज सोयतकला में मिले हैं. यहां एक साथ 10 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. नलखेड़ा एवं दमदम में 2 मरीज मिले हैं, वहीं ग्राम भेसोंदा, गुजरखेड़ी, लटूरी गहलोत, कानड़ तथा आगर शहर में एक-एक मरीज मिले हैं.
सभी मरीजों को उपचार के लिए जिला अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है. जिले में कुल 276 नए मरीज सामने आ चुके हैं इनमें 7 की मौत हो चुकी है, 211 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं 58 मरीजों का उपचार कोविड सेंटर में जारी है.