मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर-मालवा जिला अस्पताल को मिले 17 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर - oxygen

जिला अस्पताल में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इस दौरान यहां ऑक्सीजन की कमी होने लगी थी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी शासन को दी. फिलहाल, जिला अस्पताल को 17 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर सहित अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध करा दिए गए हैं.

District hospital gets 17 oxygen concentrators
जिला अस्पताल को मिले 17 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर

By

Published : May 5, 2021, 3:10 PM IST

आगर मालवा। कोरोना का कहर लगातार जारी है. जिले में इसके बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन हर तरीके से तैयार नजर आ रहा है. संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी सबसे अधिक देखने को मिल रही है. इस बीच जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों को एक बड़ी राहत मिली है. शासन की तरफ से जिला अस्पताल को 17 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर के साथ ही अन्य उपकरण दिए गए हैं. अब इनका उपयोग होने से कही न कही मरीजों को काफी राहत मिल सकेगी.

कोविड वार्ड में बिजली गुल, आफत में मरीजों की जान

जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की थी कमी

बता दें कि आगर-मालवा जिला अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीजो का आना-जाना लगा हुआ हैं. यहां आने वाले मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी ऑक्सीजन की आ रही थी. इसके कमी के चलते मरीज दम तोड़ रहे थे. ऑक्सीजन सिलेंडर बराबर न मिल पाने से व्यवस्था लचर स्थिति में पहुंच चुकी थी. इस स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की मांग रखी गई थी. शासन की तरफ से 17 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर दिए गए हैं. इसके साथ ही बेड की कमी को भी दूर करने की कोशिश की गई है. शासन ने अस्पताल परिसर को 25 बेड दिए हैं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बिजली की आपूर्ति का भी ख्याल रखा गया है. इसके लिए सरकार की ओर से एक बड़ा जनरेटर भी जिला अस्पताल पंहुचाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details