आगर मालवा। प्रदेश भर में लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसकी वजह से लगातार लोगों की टेंशन बढ़ने लगी है. ऐसे ही कुछ हालात जिले में भी देखने को मिल रहे हैं, जहां 30 अगस्त यानी रविवार को एक बार से 16 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से ही प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.
पॉजिटिव पाए गए नए कोरोना मरीज अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र से हैं. इनमें 2 तनोडिया, 2 कोटड़ी, 1 पचेटी, 1 श्यामपुरा, 1 धरोला, 1 नरवल, 1 कांदीखेड़ा के साथ ही 7 आगर शहर से शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीजों के घर के आसपास के एरिया को सील कर कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है.
आगर मालवा में मिले कोरोना के 16 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 210 - आगर मालवा में मिले कोरोना मरीज
आगर मालवा जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है, जहां रविवार को एक साथ कुल 16 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद सभी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है.
कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि
जिले से कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 210 पर पहुंच चुका है. इनमें से 6 रोगियों की अब तक मौत हो गई है. वहीं 156 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं. अब कुल 48 एक्टिव केस मौजूद हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.