आगर मालवा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुसनेर के कुछ युवाओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जहां एक ही दिन में क्षेत्र के 125 युवाओं ने 125 युनिट ब्लड डोनेट किया. नगर के नवीन बस स्टैंड के पास सरस्वती शिशु मंदिर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रक्तदान किया. जिसमें 125 युवाओं ने रक्तदान किया.
अंतरराष्ट्रीय याेग दिवस पर 125 युवाओं ने किया रक्तदान - donate blood on international yoga day
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुसनेर के 125 युवाओं ने ब्लड डोनेट किया. इन युवाओं ने क्षेत्र में अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
शिविर में सुसनेर, मोडी, सोयत, डोंगरगांव सहित आसपास के ग्रामीण अंचल के युवाओं ने भी भाग लिया. इस शिवर में उज्जैन रक्तकोष जिला चिकित्सालय की डॉक्टर संगीता गुप्ता व अन्य और सुसनेर अस्पताल के लैब टेक्निनिशन महेन्द्र सुत्रकार ने युवाओं का टेस्ट कर ब्लड लिया. साथ ही सभी युवाओं के नाम-पते भी नोट किए गए. साथ ही रक्तकोष विभाग जिला चिकित्सालय ने प्रमाण पत्र भी वितरित किया है.
दूसरों की जिन्दगी बचाने के लिए शहर के युवाओं द्वारा शुरू की गई इस पहल की सराहना की जा रही है, इन युवाओं ने क्षेत्र में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक ही दिन में 125 यूनिट ब्लड डोनेट करने का रिकॉर्ड भी बनाया है.