आगर मालवा। नलखेड़ा आमला मार्ग पर लालूखेड़ी गांव के पास बांस से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से सड़क किनारे खड़े लोग उसकी चपेट में आ गए, जिसमें एक 12 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 4 लोग गंभीर घायल हो गए. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, हादसे में 12 साल की बच्ची की मौत - accident
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली के असंतुलित होकर पलटने से सड़क किनारे खड़े लोग उसकी चपेट में आ गए, जिसमें एक 12 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.
तेज रफ्तार बांस से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी
लालूखेड़ी के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई. हादसे में बालिका की मौत के बाद राहगीरों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया. सभी वहां स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग करने लगे. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस ने स्पीड ब्रेकर बनाने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ.