आगर-मालवा। सुसनेर के इतवारिया बाजार में एक बच्चे का अपहरण कर ले जाने का मामला सामने आया है. 12 साल एक का बच्चा अपने घर से पेन लेने के लिए निकाला ही था की, एक कार में बैठे कुछ अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. आगर पहुंचकर जब बच्चे को होश आया तो वह कार में लेटा था. मौका देखते ही बच्चे ने कार से कूद कर भाग निकला. जहां कुछ स्थानीय लोगों की मदद से अपने परिजनों को फोन किया.
परजिनों ने मामले की रिपोर्ट सुसनेर पुलिस में दर्ज कराई है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए कार को पहचाने की कोशिश पुलिस की जा रही है. जानकारी के मुताबिक बच्चे को घर के सामने ही पीछे से एक काली कलर की गाड़ी आई. जिसमें बैठे तीन से चार लोगों ने बच्चे के मुंह पर कपड़ा रखकर, उसे गाड़ी में डाल लिया था.