आगर मालवा।कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशन में शुक्रवार को जिला जेल आगर में निरुद्ध 102 कैदियों का स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण किया. इस दौरान जेल में 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों को कोवैक्सीन का डोज दिया गया. इस अवसर पर जिला जेलेर नागर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. एस सागरिया, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील जैन उपस्थित थे.
वार्डों में कैम्प लगाकर किया जा रहा टीकाकरण
बता दें कि एक ओर 18 से 45 वर्ष के बीच वाले लोग वैक्सीन लगवाने के लिए उतारू दिखाई दे रहे हैं. वहीं 45 से अधिक उम्र वाले लोग टीकाकरण में रुचि नहीं ले रहे हैं. ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से वार्डों में कैम्प लगाकर टीकाकरण कार्य किया जा रहा है.