मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कड़ाके की ठंड से 100 गोवंश की मौत, रोजाना 15-20 की जा रही जान - ठंड से गायों की मौत

आगर शहर में ठंड के चलते करीब 100 गायों की मौत हो गई, पिछले तीन-चार दिनों से हर दिन 15 से 20 गायों की मौत हो रही है. नगर पालिका इन गायों को ठंड से बचाने का प्रयास तो कर रहा है. लेकिन इतनी गायों को कहां रखा जाए, ये व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है.

agar news
ठंड से हो रही गायों की मौत

By

Published : Jan 20, 2020, 8:16 PM IST

आगर-मालवा। प्रदेश में शीतलहर का असर पालतू जानवरों पर भी देखने को मिल रहा है, ठंड के चलते आगर-मालवा जिले में पिछले तीन से चार दिनों के अंदर 100 से अधिक गायों की मौत हो गई है. नगर पालिका ने गोवंश को ठंड से बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बावजूद गायों की मौत हो रही है.

ठंड से आगर-मालवा में 100 गायों की मौत

आगर शहर में बड़ी संख्या में लावारिस गोवंश हैं. जिन पर ठंड का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. नगर पालिका इन गायों को ठंड से बचाने का प्रयास तो कर रहा है, लेकिन इतनी गायों को कहां रखा जाए, ये व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है. शहर के कई स्थानों पर गुड़ का पानी भी रखा गया है, ताकि गायों को ठंड कम लगे. लेकिन गायों की मौत को देखते हुए ये प्रयास नाकाफी साबित हो रहा है.

हालात ये हैं कि हर दिन 15-20 गायें ठंड की वजह से दम तोड़ रही हैं. मृत गायों को नगर पालिका कर्मचारी रावनबर्डी पर स्थित खाली जमीन में दफना रहे हैं. इस मामले में नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक चिंतामण व्यास ने बताया कि ठंड की वजह से गायों की मौत हो रही है. नगर पालिका की ओर से गायों को ठंड से बचाने के लिए अलाव व अन्य व्यवस्था की गई है. लेकिन ठंड इतनी ज्यादा पड़ रही है कि ये प्रयास गायों को बचा नहीं पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details