उज्जैन।नए साल की शुरुआत हो चुकी है. नए साल में क्या कुछ नया होगा, यह हर कोई जानना चाहता है. लोग ये भी जानना चाहते हैं कि इस साल सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण कब -कब होंगे. बता दें कि ग्रहण एक खगोलीय घटना है. ज्योतिष शास्त्र में इसका बहुत महत्व माना गया है. जब भी सूर्य ग्रहण होता है तो इस दौरान कई सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती हैं. ग्रहण का अलग-अलग राशि पर असर भी बताया जाता है.
साल का पहला सूर्यग्रहण :ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को होगा. यह सूर्य ग्रहण विदेश में कई जगहों पर दिखेगा. भारत को छोड़कर कई देशों में सूर्य ग्रहण दिखेगा. 8 अप्रैल को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण पश्चिमी यूरोप, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर, उत्तरी ध्रुव, दक्षिणी ध्रुव पर दिखाई देगा. पेसिफिक अटलांटिक, आर्कटिक, मैक्सिको, कनाडा, मध्य अमेरिका, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र के साथ ही आयरलैंड में यह ग्रहण दिखेगा. 8 अप्रैल का सूर्य ग्रहण रात में 9:12 पर लगेगा और मध्य रात्रि 1:25 पर समाप्त होगा. भारत में ना तो इसका सूतक लगेगा और ना ही यह ग्रहण मान्य होगा.