भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ध्यानचंद स्टेडियम में चल रही नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. बुधवार को टूर्नामेंट के आखिरी क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए. इनमें तमिलनाडु और ओडिशा की टीमों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. तमिलनाडु की टीम ने शुरुआत से ही बढ़त हासिल करते हुए पंजाब के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और पंजाब के 3 गोलों के मुकाबले 7 गोल दागकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. वहीं, एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ओडिशा की टीम ने उत्तर प्रदेश को 3 के मुकाबले 13 गोलों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब सेमीफाइनल मुकाबले गुरुवार को खेले जाएंगे.
नेशनल हॉकी टूर्नामेंट का रोमांच जोरों पर, तमिलनाडु और ओडिशा की टीमें भी पहुंचीं सेमीफाइनल में, 17 को महामुकाबला - भोपाल ध्यानचंद स्टेडियम
भोपाल में चल रहा नेशनल हॉकी टूर्नामेंट अपने अगले चरण में पहुंच गया है. तमिलनाडु, ओडिशा, कर्नाटक और मध्यप्रदेश की टीमें हॉकी के इस मुकाबले के आखिरी दौर में पहुंच गई हैं. प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच गुरुवार को तो फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा.
नेशनल हॉकी टूर्नामेंट
खेलों से जुड़ीं ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Schools Can not Be Without Playgrounds : 'स्कूल खेल मैदान के बिना नहीं हो सकते, छात्र अच्छे पर्यावरण के हकदार'
- MP News: अब गांव से निकलेगा 'सोना', प्रतिभाओं को तराशने के लिए खेल विभाग का विशेष अभियान
- हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के शिष्य को मिली मदद, विधायक प्रदीप लारिया ने बढ़ाया हाथ, ETV Bharat का किया धन्यवाद
17 मार्च को फाइनल:गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबलों में जो टीमें जीतेंगी, वे फाइनल में अपनी जगह बनाएंगी. इन चार टीमों में से 2 टीमें ही फाइनल में पहुंचेंगी. जिनके बीच आगामी 17 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश की टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है. ऐसे में उसके खिलाड़ियों को पूरी उम्मीद है कि इस बार भी ट्रॉफी उनके हाथों में ही होगी.