मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / sitara

'बदला हमेशा सही नहीं होता, मगर माफ करना भी हमेशा सही नहीं होता', बदला की कहानी - तापसी पन्नू

बदला पोस्टर

By

Published : Mar 10, 2019, 3:08 PM IST

निर्देशक सुजॉय घोष की 'बदला' द्रौपदी की कही बात 'बदला हमेशा सही नहीं होता, मगर माफ करना भी हमेशा सही नहीं होता', के इर्दगिर्द घूमती है. सुजॉय की यह सस्पेंस थ्रिलर स्पेनिश फिल्म 'द इनविजिबल गेस्ट' की ऑफिशल रीमेक है.


जिन लोगों ने मूल फिल्म नहीं देखी, उन्हें इसका सस्पेंस, थ्रिल और पावर पैक्ड परफॉर्मेंस बांधे रखता है और जिन लोगों ने ओरिजिनल फिल्म देखी है, उन्हें भी यह फिल्म निराश नहीं करती.


जहां तक निर्देशन की बात है, तो सुजॉय ने सस्पेंस-थ्रिलर के रूप में 'द इनविजिबल गेस्ट' के रूप में बेहतरीन मर्डर मिस्ट्री चुनी, मगर रीमेक करते हुए वह इसे थियॉट्रिकल होने से नहीं बचा पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details