निर्देशक सुजॉय घोष की 'बदला' द्रौपदी की कही बात 'बदला हमेशा सही नहीं होता, मगर माफ करना भी हमेशा सही नहीं होता', के इर्दगिर्द घूमती है. सुजॉय की यह सस्पेंस थ्रिलर स्पेनिश फिल्म 'द इनविजिबल गेस्ट' की ऑफिशल रीमेक है.
'बदला हमेशा सही नहीं होता, मगर माफ करना भी हमेशा सही नहीं होता', बदला की कहानी - तापसी पन्नू
!['बदला हमेशा सही नहीं होता, मगर माफ करना भी हमेशा सही नहीं होता', बदला की कहानी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2654968-409-c0d2d62d-20d4-4c40-8278-047a7bd09497.jpg)
बदला पोस्टर
जिन लोगों ने मूल फिल्म नहीं देखी, उन्हें इसका सस्पेंस, थ्रिल और पावर पैक्ड परफॉर्मेंस बांधे रखता है और जिन लोगों ने ओरिजिनल फिल्म देखी है, उन्हें भी यह फिल्म निराश नहीं करती.
जहां तक निर्देशन की बात है, तो सुजॉय ने सस्पेंस-थ्रिलर के रूप में 'द इनविजिबल गेस्ट' के रूप में बेहतरीन मर्डर मिस्ट्री चुनी, मगर रीमेक करते हुए वह इसे थियॉट्रिकल होने से नहीं बचा पाए.