भोपाल। बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा स्टाइलिश दीवा हैं. उनकी फिटनेस और फैशन सेंस हर (malaika arora shares wardrobe photo) किसी को उनका दीवाना बनाए हुए है. वो अपने स्टाइल के साथ किसी तरह का समझौता करना पसंद नहीं करती हैं और अपने स्टाइलिश लुक्स के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. लेकिन इस बार उनकी जूतों और कपड़ों की अलमारी चर्चा का विषय बनी हुई है. वायरल फोटो में मलाइका एक कमरे में बैठी हुईं हैं और पीछे ढेर सारे ब्रांड किस्म के जूते रखे हुए हैं. इस फोटो के वायरल होते ही लोगों ने लाइक्स और (Malaika fans funny reactions) कमेंट्स की बौछार कर दी.
फैंस ने की कमेंट्स की बौछार
कॉलमनिस्ट नम्रता जकारिया ने इस फोटो को शेयर किया है, उन्होंने लिखा, यह एक औसत व्यक्ति के बेडरूम जितना बड़ा है, यह जितना बड़ा है उतना ही शांत कमरा है. इसमें मलाइका फर्श पर बैठी हैं जिसमें पीछे जूतों की रैक है, पीछे खिड़की से रोशनी अंदर आ रही है जिसमें उनका ड्रेसिंग टेबल साफ नजर आ रहा है. मलाइका ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट को दिल के इमोजी के साथ शेयर किया है. जुतों और कपड़े की अलमारी के इतने बड़े कमरे को देखकर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं एक फैन ने (fans funny reactions) मलाइका से पूछ कि जूतों की दुकान कब खोली है.