इंदौर, भारत पे के पूर्व को फाउंडर और मोटिवेशनल स्पीकर अशनीर ग्रोवर के खिलाफ आखिरकार इंदौर में एफआईआर (FIR) दर्ज हो गई है. अशनीर ने इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था- इंदौर ने स्वच्छता सर्वेक्षण को खरीद रखा है. इसके कारण इंदौर को लगातार यह अवार्ड मिल रहा है.
अब उनके इस बयान के बाद इंदौर नगर निगम ने बयान को स्वच्छता कर्मियों का मनोबल गिराने वाला और विवादित बयान करार देते हुए मामले में FIR दर्ज कराई है. लिहाजा, आज इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में अशनीर ग्रोवर के खिलाफ धारा 499 और 500 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
विरोध में प्रदर्शन, पुतला फूंका:इधर, आज इसी मामले में इंदौर के तीन पुलिया चौराहे पर सफाई कर्मियों के साथ मिलकर अशनीर ग्रोवर का पुतला दहन किया गया. अशनीर इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.
इसमें उन्होंने कहा- एक बार, दो बार, तीन बार, हर बार इंदौर के पहले नंबर पर आने से माना जा सकता है कि इंदौर ने स्वच्छता सर्वे को ही खरीद रखा है, जिसके कारण उसे हर बार यह अवार्ड मिलता है. इसके बाद मौजूद ऑडियंस ने उनके खिलाफ हुटिंग शुरु कर दी. लेकिन आयोजक इस मामले में कुछ नहीं बोले, और कार्यक्रम को सुनते रहे.