मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

वारदातों पर लगाम कब? चोरों ने चटकाएं कई फ्लैट्स के ताले, लाखों की चोरी - after breaking the locks of flats

इंदौर में पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ कई अभियान के बाद भी वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के रिद्धि सिद्धि अपार्टमेंट से सामने आया है, जहां चोरों ने फ्लैटों के ताले तोड़कर लाखों की ज्वैलरी और रुपये लेकर फरार हो गए.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Dec 25, 2020, 9:47 PM IST

इंदौर।पुलिस के कई अभियानों के बाबजूद शहर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में एक अपार्टमेंट को चोरों ने निशाना बनाया और अपार्टमेंट में मौजूद कई फ्लैट्स के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपए लेकर चंपत हो गए. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने फ्लैट के लोगों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

वारदातों पर लगाम कब ?

इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के रिद्धि सिद्धि अपार्टमेंट में चोरों ने जमकर आतंक मचाया और बिल्डिंग के हर फ्लोर पर मौजूद फ्लैट को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि बदमाशों ने चोरी की घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया है. जिस समय चोरों ने अपार्टमेंट को निशाना बनाया उस समय मल्टी के कई लोग अपने फ्लैटों पर ताला लगाकर ऑफिस निकल गए थे. इसी बात का फायदा उठाकर आरोपियों ने ताले तोड़कर कीमती सामान समेटकर ले उड़े.

अब देखना होगा कि पुलिस वाकई आरोपियों को गिरफ्तार कर लोगों की चोरी हुई ज्वैलरी और नगदी वापल लौटा पाएंगी या फिर जांच का हवाला देकर लोगों का झूठा दिलासा दे पाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details