मुरैना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-3 पर स्थित आरटीओ बैरियल के पास भारत पेट्रोलियम के टैंकर ने साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मार दी, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक टैंकर को छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है, जबकि टैंकर चालक मौके से फरार हो गया.
मुरैना: कोचिंग जा रही छात्रा को टैंकर ने कुचला, मौके पर ही मौत - नेशनल हाईवे-3
मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कोचिंग जा रही एक छात्रा को टैंकर ने कुचला , जिससे मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई, हलांकि पुलिस ने टैंकर जब्त कर लिया है,लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया
पूनम कुशवाह
मामला देवरी पंचायत का है बनवारी कुशवाह की 14 साल की बेटी पूनम कुशवाह 10th क्लास के कोचिंग के लिए जाते समय हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है वह हाइवे स्थित RTO बैरियल के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे, भारत पैट्रोलियम के टैंकर ने टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद लोग पास जाकर देखे तो वह नहीं रह गई थी, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी.