छतरपुर। बिजावर पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद किया है. साथ ही तीन आरोपियों को पुलिस ने 70 लीटर कच्ची शराब बेचते हुए पकड़ा है और दूसरी जगह से 60 लीटर कच्ची शराब सहित आरोपी को भी पकड़ा है. इस तरह पुलिस ने दोनों मामलों में 130 लीटर कच्ची शराब और एक बाइक जब्त की है.
'शराब बेचना पाप है, पुलिस हमारी बाप है' पुलिस ने आरोपियों से लगवाए नारे - Police seized 130 liters of illegal raw liquor
छतरपुर की बिजावर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बेच रहे आरोपियों के पास से 130 लीटर कच्ची शराब बरामद की है, जबकि गिरफ्तार आरोपियों से शराब बेचना पाप है, पुलिस हमारी बाप है के नारे भी लगवाए.
130 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त
शराब बेचना पाप है, पुलिस हमारी बाप है के लगवाए नारे
बिजावर पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 6 आरोपियों में से 3 आरोपियों को दबोच लिया, जबकि तीन आरोपी फरार हैं. इस दौरान पुलिस ने चारों आरोपियों का पूरे शहर में जुलूस निकाला और शराब बेचना पाप है, पुलिस हमारी बाप है के नारे भी लगवाए. फिलहाल बाकी आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.