मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

प्रेमिका की बेवफाई ने प्रेमी को बना दिया कातिल, दूसरा दोस्त बनाते ही कर दिया कत्ल - हत्या

देवलोद थाने की पुलिस ने तीन दिन पहले हुए हत्या की गुत्थी सुलझा ली है, युवती की हत्या किसी और लड़के से दोस्ती होने पर उसी के दोस्त ने कर दी थी.

युवती की हत्या किसी और लड़के से दोस्ती होने पर उसी के दोस्त ने कर दी थी

By

Published : Aug 26, 2019, 10:19 PM IST

शहडोल। शहर के देवलोद थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. तीन दिन पहले एक अज्ञात लड़की की लाश डोरा नाला जंगल में भलुआ मोड़ के पास मिली थी, एसपी अनिल सिंह ने बताया कि अज्ञात युवती के शव की शिनाख्त और अंधे कत्ल का मामला सुलझा लिया गया है.

युवती की हत्या किसी और लड़के से दोस्ती होने पर उसी के दोस्त ने कर दी थी

युवती की दोस्ती किसी और लड़के से होने के चलते उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस नें मृतका की हत्या के आरोप में उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. एसपी अनिल सिंह के बताया कि मृतका की पहचान पपौन्ध थाना क्षेत्र की निवासी के रूप में हुई है, जो अविवाहिता थी. युवती की उम्र लगभग 20 साल के करीब थी, उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी और बॉडी को जंगल में छिपा दिया गया था.
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि मृतका के दो दोस्त थे, जिनका उनके साथ आना जाना था. जब उनसे पूछताछ की गई तो उनमें से एक टूट गया और उपेंद्र वैश्य ने हत्या करना कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि लड़की की दोस्ती किसी और लड़के से थी, जिसके चलते उनका अक्सर विवाद होता रहता था, उसने लड़की को समझाने की बहुत कोशिश की, जब वो नहीं मानी तो उसने उस लड़की को एकांत में ले जाकर गला घोटकर हत्या कर दी.
जिस टीम ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई है, उस टीम को एसपी अनिल सिंह ने 10 हजार रुपये सम्मान राशि देने का वादा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details