मुरैना। जिले में दो सीआरपीएफ के जवानों द्वारा शराब के नशे में एक एसआई के साथ मारपीट की गई थी. जिसके बाद एक बार फिर एक टीआई और सिपाही के साथ ऐसा ही मामला देखने को मिला है. टीआई और सिपाही साथ में बैठकर शराब पी रहे थे तभी किसी बात को लेकर आपस में ही दोनों मारपीट करने लगे. जिसके बाद दोनों ही एक- दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं. जिसके बाद एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरक्षक हरेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया है. वहीं टीआई सिध्दार्थ प्रियदर्शन के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
थाना प्रभारी पर आरक्षक ने लगाया शराब पीकर पीटने का आरोप, एसपी ने दिए जांच के आदेश - आरक्षक हरेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया
मुरैना जिले में रविवार को एक टीआई और सिपाही के बीच शराब पीकर मारपीट करने का मामला सामने आया हैं.जिसके बाद एसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरक्षक को निलंबित कर दिया है.वही टीआई के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
थाना प्रभारी पर आरक्षक ने लगाया शराब पीकर पीटने का आरोप
पोरसा थाने पर हुआ विवाद इस समय पुलिस फोर्स और आमजनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ हैं. जबकि अधिकारी जहां आरक्षक पर मारपीट करने की बात कर रहे हैं, वहीं आरक्षक के अनुसार टीआई ने मारपीट की है. बताया जा रहा है कि ये पूरा विवाद अवैध रेत की वसूली को लेकर हुआ था. जिसमें थाने के ही एक अन्य सिपाही की अहम भूमिका है.