सागर। जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र में बीते 2 सितम्बर को सुनार नदी में मिली लाश के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. गौरझामर पुलिस ने मामले में एक युवक सत्यपाल आदिवासी व दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. तीनों ने मिलकर परमानंद लोधी निवासी महक पिपरिया की हत्या की थी.
भाभी और एक भांजी पर गलत नियत रखने वाले युवक को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 72 घंटे में आरोपियों को किया गिरफ्तार - गलत नियत
सुनार नदी में मिली लाश के मामले का पुलिस ने एक युवक सत्यपाल आदिवासी व दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. तीनों ने मिलकर परमानंद लोधी निवासी महक पिपरिया की हत्या की थी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक आरोपी की भाभी और एक भांजी पर गलत नियत रखता था, जिससे नाराज आरोपी सत्यपाल आदिवासी ने अपने दो नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर परमानंद लोधी को जान से मारने का प्लान बनाया. प्लानिंग के अनुसार आरोपी ने मृतक को 2 सितम्बर को फोन कर बुलाया और लाठियों से हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद उसके हाथ पैर बांधकर उसे नदी में फेंक दिया. पुलिस ने 72 घंटे बाद मामले का पर्दाफाश करते हुए तीनों आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया है.