रायसेन।जिले के उदयपुरा नगर में रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी मामा से ज्यादाती की शिकार उसकी सगी भांजी ने थाना उदयपुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
थाना क्षेत्र के पास के गांव की एक 18 साल की लड़की ने सगे मामा के खिलाफ ज्यादती की रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोपी मामा बैतूल जिले में पुलिस आरक्षक है. रिपोर्ट में कहा है कि 11 मार्च 2020 को मामा भांजी को पढ़ाने के नाम से उसके घर उदयपुरा तहसील के गांव से बैतूल ले गया.
लड़की की मामी बरेली में रहती है, कुछ दिन के बाद मामी बरेली चली गई. 15 मई को लड़की ने अपने मामा को किसी से मोबाइल पर उसे बेचने की बात करते हुए सुना. बात सुनकर घबराई लड़की ने भागने का प्रयास किया, तो मामा ने उसे पकड़ लिया.
इस दौरान लड़की के हाथ में चोट भी लगी. उसी दिन से आरोपी 3 दिन तक बंदी बनाकर दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता ने किसी तरह मोबाइल मिलते ही अपनी दूसरी मामी को यह बात बताई. तब मझले मामा और मामी पीड़िता को बैतूल से 18 मई को अपने घर लेकर आए.
इसके बाद पीड़ित लड़की ने अपने मामा के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई. उदयपुरा थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.