उज्जैन। शहर के फव्वारा चौक स्थित अन्नपूर्णा माता मंदिर से गुरुवार की देर रात बदमाशों ने माता की प्रतिमा से चांदी का मुकुट चोरी कर लिया. शातिर बदमाशों ने बगैर ताला तोड़े ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दो चोर दिखाई दे रहे हैं.
अन्नपूर्णा माता मंदिर से बदमाशों ने चुराया चांदी का मुकुट, वारदात CCTV कैमरे में कैद - ujjain news
उज्जैन के फव्वारा चौक स्थित अन्नपूर्णा माता मंदिर से दो चोरों ने माता की प्रतिमा से चांदी का मुकुट चोरी कर लिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![अन्नपूर्णा माता मंदिर से बदमाशों ने चुराया चांदी का मुकुट, वारदात CCTV कैमरे में कैद Silver crown stolen from Annapurna Mata temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5903922-thumbnail-3x2-ujjain.jpg)
अन्नपूर्णा माता मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी
अन्नपूर्णा माता मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी
जानकारी के मुताबिक करीब 9.30 बजे आरती के बाद मंदिर का चैनल गेट बंद किया गया था. सुबह जब 8 बजे मंदिर खोला गया, तो चैनल गेट का ताला वैसा ही था, लेकिन माता की मूर्ति पर लगा चांदी का मुकुट चोरी हो गया था. वहीं इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
Last Updated : Jan 31, 2020, 2:11 PM IST