मुरैना। साइकिल से शादी समारोह में जा रहे एक शिक्षक पर 4 अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने शिक्षक करतार सिंह मावई के साथ मारपीट की और 275 बोर की एक रायफल लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
बदमाशों ने शिक्षक से छीन ली राइफल शिक्षक करतार सिंह मावई ने बताया कि दो बाइक पर चार से पांच लोग आए और उन्होंने मुझ पर पीछे से हमला कर दिया. पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने मेरे साथ मारपीट की वो राइफल छीनकर भाग गए.
सीएसपी मुरैना सुधीर कुशवाह ने जानकारी देते हुए कहा कि नूराबाद क्षेत्र के बेड़ा गांव चौखूटी के रहने वाले शिक्षक करतार सिंह साइकिल से अपने गांव से गंगापुर स्थित शादी समारोह में जा रहे थे. उनके कंधे पर मेड इन इंग्लैंड 275 बोर राइफल टंगी हुई थी. हाईवे स्थित एसआरडी कॉलेज के पास दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने ओवरटेक कर शिक्षक पर हमला करके राइफल लूट ली.
बदमाशों ने बंदूक लूटने के लिए शिक्षक को साइकिल से नीचे पटककर उनकी लात घूंसों से मारपीट कर दी. शिक्षक ने बंदूक को बचाने के लिए बदमाशों से संघर्ष किया. लेकिन बादमश राइफल और चार जिंदा कारतूस लूटकर भाग गए. सिविल लाइन थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों को तलाश रही है.