इंदौर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने इंदौर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते चोरी करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की वारदात में उपयोग करने वाले औजार भी जब्त हुए है. वहीं एक चोरी की वारदात का खुलासा भी आरोपियों से हुआ है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है.
इंदौर क्राइम ब्रांच ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, बड़ी चोरी करने की बने रहे थे योजना
इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने इंदौर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये चारों किसी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
इंदौर पुलिस
इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि माणिकबाग ब्रिज के नीचे कुछ लोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं, जिसके बाद इंदौर पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर दबिश देते हुए चार लोगों को पकड़कर थाने लाकर पूछताछ की. पुलिस के सामने आरोपियों ने सूने घरों को निशाना बनाने की बात कबूल की. जिनके पास से औजार भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ तेज कर दी है.