मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

पत्नी पर पति ने किया कुल्हाड़ी से हमला, पुलिस को गुमराह करने खुद को भी किया घायल - MP Nagar Police Station

भोपाल के एमपी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दंपति के बीच विवाद के बाद पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. वहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने चाकू से वार कर खुद को भी घायल कर लिया. फिलहाल दोनों का इलाज जारी है.

Husband attacked his wife with an axe
पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया हमला

By

Published : Feb 5, 2020, 7:57 AM IST

Updated : Feb 5, 2020, 8:04 AM IST

भोपाल। राजधानी के एमपी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पति-पत्नी का विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है.

पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया हमला

SP संजय साहू ने बताया कि एमपी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले दंपति का देर रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जानकारी के मुताबिक पति अक्सर शराब के नशे में आकर पत्नी के साथ मारपीट किया करता था. देर रात भी उसने पत्नी के साथ किसी बात को लेकर जमकर मारपीट की और उसी दौरान उसने पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवा दिया है. वहीं आरोपी पति ने खुद पर भी चाकू से हमला किया है, जिसके कारण वो भी घायल है और उसे भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पति और पत्नी दोनों का ही अस्पताल में इलाज जारी है, हालांकि आरोपी पति के ठीक होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Feb 5, 2020, 8:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details