भोपाल। जिले में छेड़छाड़ और बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. राजधानी में बलात्कार की घटनाओं ने राजधानी को एक बार फिर शर्मिंदा किया है. नाबालिक के साथ छेड़छाड़ की घटना हुए अभी दो दिन भी नहीं हुए थे कि, आठ साल की मासूम के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है.
राजधानी फिर हुई शर्मसार, नाबालिग के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म - bhopal news
कटारा हिल्स क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है. जिसमें पड़ोसी युवक नाबालिक को चॉकलेट के बहाने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
कटारा हिल्स क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग के साथ पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने चॉकलेट का लालच देकर घर में ले जाकर दुष्कर्म किया. मामले की शिकायत के बाद कटारा हिल्स पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है.