रीवा। सिमरिया थाना क्षेत्र में जहर खाने से नवविवाहिता की मौत हो गई. वहीं इस मामले में मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. तो वहीं ससुराल पक्ष इसे आत्महत्या बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
जहर खाने से नवविवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप - Death of newly married
रीवा के सिमरिया थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम जहर खाने से नवविवाहिता की मौत हो गई. वहीं युवती की मौत के बाद मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर जहर खिलाकर हत्या का आरोप लगाया है.
जहर खाने से नवविवाहिता की मौत
महिला की शादी मई 2019 में हुई थी और उसका मायका सतना जिले के अमरपाटन में था. मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष युवती को लगातार प्रताड़ित कर रहा था. साथ ही आए दिन उसके साथ मारपीट भी की जा रही थी. उसे जबरदस्ती जहर खिलाकर मारा गया है.