मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

जहर खाने से नवविवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप - Death of newly married

रीवा के सिमरिया थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम जहर खाने से नवविवाहिता की मौत हो गई. वहीं युवती की मौत के बाद मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर जहर खिलाकर हत्या का आरोप लगाया है.

Death of newly married lady
जहर खाने से नवविवाहिता की मौत

By

Published : Jan 26, 2020, 7:24 PM IST

रीवा। सिमरिया थाना क्षेत्र में जहर खाने से नवविवाहिता की मौत हो गई. वहीं इस मामले में मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. तो वहीं ससुराल पक्ष इसे आत्महत्या बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

जहर खाने से नवविवाहिता की मौत
जानकारी के मुताबिक सिमरिया थाना क्षेत्र की स्वार्थी तिवारी ने शनिवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में जहर का सेवन किया था. घटना की जानकारी परिजनों को उस समय मिली जब नवविवाहिता की हालत खराब हो गई थी. जिसके बाद महिला को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. महिला की मौत पर मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

महिला की शादी मई 2019 में हुई थी और उसका मायका सतना जिले के अमरपाटन में था. मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष युवती को लगातार प्रताड़ित कर रहा था. साथ ही आए दिन उसके साथ मारपीट भी की जा रही थी. उसे जबरदस्ती जहर खिलाकर मारा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details