भोपाल।देशभर में साइबर फ्रॉड ने अपनी जगह बना ली है. साइबर क्राइम करने वाले ऑनलाइन लिंक केवाईसी अन्य तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं. वहीं राजधानी भोपाल भी साइबर फ्रॉड से अछूती नहीं है. जनवरी से अगस्त तक करीब 250 से 300 मामले साइबर क्राइम पुलिस के पास सामने आए हैं. जिसमें साइबर क्राइम पुलिस ने लगभग 200 लोगों के केस को सुलझाकर उनके पैसे वापस किए हैं.
साइबर क्राइम एडिशनल एसपी संदेश जैन ने बताया कि पहले साइबर क्राइम भोपाल, क्राइम पुलिस के साथ ही मिलकर काम करता था. लेकिन पिछले अगस्त से साइबर क्राइम की ब्रांच अलग कर दी गई है. जिसके बाद से अगस्त 2019 से लेकर अगस्त 2020 तक 350 मामले सामने आए हैं. वहीं बात करें तो जनवरी 2020 से लेकर अगस्त 2020 तक 300 मामले सामने आए हैं. जिसमें ठगों द्वारा ठगी किए गए लगभग 200 लोगों के पैसे वापस कर आए हैं.
संदेश जैन ने बताया कि कोरोना काल में साइबर पुलिस की टीम बाहर नहीं जा पाई. जिसके चलते काम में सुस्ती रही, इस दौरान साइबर ठग सक्रिय रहे और कई लोगों को अपना शिकार बनाया. लॉकडाउन की बंदिश के कारण जांच ठप रही. हालांकि लॉकडाउन खुलते ही पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी हैं.
लोन के नाम पर ठगी
बता दें कि पिछले एक महीने में तीन बड़े साइबर फ्रॉड का खुलासा हुआ है. बात करें तो इस महीने के शुरुआती दौर से ही पुलिस एक्शन में है और एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोन के नाम पर लोगों को ठगी का काम करता था. वह विशेष सशस्त्र बल में पदस्थ डिप्टी कमांडर के साथ लोन के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.